रविवार के दिन सुबह से लेकर शाम तक एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ, पढ़े हमारे फिल्म रैप में. देश में दुर्गा पूजा की धूम रही, काजोल ने हर साल की तरह इस साल भी परिवार संग खूब मौज मस्ती की. इस मस्ती के दौरान काजोल एक हादसे का शिकार होते होते बचीं, उनका सीढ़ियों से पैर फिसला लेकिन हाथ से फोन नीचे जा गिरा. वहीं दशमी की रातएक शॉकिंग खबर आई, जहां पता चला कि जाने माने एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वो सलमान खान के बेहद करीबी थे, इसके बाद से ही एक्टर की भी सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. बावजूद इसके वो अपने जिगरी दोस्त के अंतिम दर्शन करने पहुंचे.
'वीडियो लीक कर दूंगा', आर्यन खान ने अनन्या को दी थी धमकी, क्या थी वजह?
चंकी पांडे की लाडली बेटी अनन्या पांडे और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान चाइल्डहुड बडीज हैं. दोनों बचपन में खूब साथ में खेले हैं.उतने ही झगड़े और लड़ाई भी हुई है. अनन्या ने हाल ही में एक ऐसे किस्से का खुलासा किया जहां आर्यन खान ने उन्हें ब्लैकमेल किया था और धमकी भी दे डाली थी. तनमय भट्ट से बातचीत में अनन्या बोलीं- मैं दिनभर क्या करती हूं, क्या खाती हूं इसकी वीडियोज रिकॉर्ड किया करती थी, लेकिन कभी पोस्ट नहीं की. मेरे पास आज भी हैं.
सलमान ने दोस्त बाबा सिद्दीकी को दी अंतिम विदाई, चेहरे पर दिखा दर्द, नहीं की खतरे की परवाह
बॉलीवुड में लैविश इफ्तार पार्टी के लिए मशहूर NCP नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई.एक वायरल पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली, इसमें सलमान खान का भी जिक्र किया गया.इसके बाद से ही सलमान खान की जान को खतरा बताते हुए उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उनके घर पर मेहमानों तक को आने से मना कर दिया गया है.लेकिन सलमान अपने करीबियों के साथ मुश्किल वक्त में खड़े रहने के लिए जाने जाते हैं, तो भला उनके कदम कैसे रुक सकते थे. बाबा सिद्दीकी से उनका गहरा नाता है.
बाल-बाल बचीं काजोल, सीढ़ियों पर फिसला पैर-छूटा फोन, बहन तनीषा ने संभाला, Video
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया. दुर्गा पंडाल से काजोल के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहे. इस मौज मस्ती के दौरान काजोल एक हादसे का शिकार होते होते बचीं, उनका सीढ़ियों से पैर फिसला लेकिन हाथ से फोन नीचे जा गिरा.
'चलो उठो घर जाओ...', दुर्गा पंडाल में मां पर चिल्लाईं रानी! भीड़ देख बोलीं- अच्छा नहीं लग रहा
दुर्गा पंडाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का खूब चार्म दिखा, बंगाली बाला ने त्योहार में चार चांद लगाए और खूब मस्ती की.लेकिन अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो अपनी मां पर चीखती, उन्हें घर जाने को कहती दिख रही हैं.दरअसल, दुर्गा पंडाल में इकट्ठा हुई भारी भीड़ देख रानी को मां के सेहत की चिंता सताने लगी, तो उन्होंने उन्हें जाने के लिए कहा.
'No visitors please', बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की फैमिली ने करीबियों से की अपील
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. बांद्रा में उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तादाद बढ़ा दी गई है. वहीं परिवार ने उनके इंडस्ट्री में मौजूद कई दोस्तों और करीबियों से रिक्वेस्ट की है कि वो एक्टर से मिलने न जाएं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.